SBI Asha Scholarship Ke Liye kaise apply karen - how to apply SBI Asha Scholarship online in hindi - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

SBI Asha Scholarship Ke Liye kaise apply karen - how to apply SBI Asha Scholarship online in hindi

 SBI Asha Scholarship Ke Liye kaise apply karen,how to apply SBI Asha Scholarship online in hindi,





स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तहत स्कूली छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना चलाई गई है l स्टेट बैंक की ओर से चलाई गई इस स्कॉलरशिप में सभी छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा पाएंगे l

कौन-कौन सी फॉर्मेलिटी करनी होंगी कैसे आवेदन करेंगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं


SBI Asha Scholarship 2022: Overview

Name of the ArticleSBI Asha Scholarship Program 2022
Name of the Scholarshipशिक्षा वर्टिकल – इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन (आईएलएम)
Type of ArticleScholarship
Who Can Apply?Every Student Can Apply Class (6th to 12th)
Mode of ApplicationOnline
Charges of ApplicationNIL
Scholarship Amount?

15,000 रुपये

Start Date of Online Application?15th October, 2022
Official WebsiteClick Here

योजना के तहत मिलने वाले लाभ :


  • इस योजना के तहत छात्र को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से हर साल 15 ,000/- की छात्रवृति प्रदान की जाती है |
  • इस छात्रवृति से उनकी आगे की पढाई के लिए आर्थिक रूप से मदद मिल सके |
  • इस योजना के तहत लड़के और लड़कियां दोनों को लाभ दिया जाता है |
  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है |

योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता :


  • योजना के तहत केवल भारतीय नागरिक को लाभ दिया जायेगा |
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 6वीं से 12वीं पढ़ना चाहिए
  • लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को पिछली कक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त होने चाहिए
  • योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 3,00,000 से कम या उसके बराबर होने चाहिए

  • SBI Asha Scholarship 2022 Important document

    • आधार कार्ड
    • फोटो
    • आय प्रमाण पत्र (फार्म 16A/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र /वेतन पर्ची ,आदि)
    • प्रवेश प्रमाण पत्र (स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड /वास्तविक प्रमाण पत्र ,आदि)
    • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष शुल्क रसीद
    • छात्रवृति आवेदक का बैंक खाता विवरण (रद्द चेक/पासबुक प्रति)
    • पिछली कक्षा की मार्कशीट या ग्रेड कार्ड
    • जाति प्रमाण पत्र
    • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

How To Online Apply SBI Asha Scholarship 2022 :


  • आवेदन करने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर अप्लाई का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करना हैं |



  • रजिस्ट्रेशन में स्टूडेंट का फर्स्ट नेम लास्ट नेम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी डालकर पासवर्ड बना लेना है और रजिस्टर पर क्लिक करना है


  • मोबाइल पर एक ओटीपी पहुंचाया जाएगा ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है

  • एलजीबीटी पूछी जाएगी यहां पर तो आप YES पर क्लिक कर दें अगर यदि आप 6th से 12th कक्षा के स्टूडेंट हैं l आपके Last Class 75% या उससे अधिक हैं l आपकी फैमिली इनकम साल की 3,00,000 या उससे कम है




  • अब स्टूडेंट की पर्सनल डिटेल्स यहां पर पूछी जा रही है तो पर्सनल डिटेल्स आपको यहां पर भर देनी है


  • स्टूडेंट का परमानेंट एड्रेस की जानकारी दे देनी है और कॉरेस्पोंडेंस ऐड्रेस अगर यदि दोनों सेम हो तो बॉक्स को चेक माफ कर देना है


  • स्टूडेंट एजुकेशन डिटेल्स की जानकारी दे देनी है प्रजेंट क्लास और प्रीवियस क्लास दोनों की जानकारी यहां पर डाल देनी है

  • फैमिली इनकम में आप किससे दर्शना चाह रहे हैं उससे ऐड करके उसकी जानकारी दे सकते हैं और रिलेशन बता सकते हैं




  • अब जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है उन सभी डाक्यूमेंट्स का अपलोड कर सकते हैं PDF या JPG फॉर्मेट में होना चाहिए साइज 1 MB से अधिक नहीं होना चाहिए l


  • इसके बाद एक बॉक्स में आपको स्टूडेंट और उसके फैमिली के बारे में कुछ शब्दों में जानकारी दे देनी है
  • बॉक्स को चेक मार्क करके प्रीव्यू पर क्लिक करना है 
  • आपका फॉर्म दिखाया जाएगा फॉर्म में अच्छे से जानकारी चेक कर ले और फिर सबमिट पर क्लिक करें l
  • आपका फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट हो चुका है आपको उसका नोटिफिकेशन आप हो जाएगा l



  • आप इस पोर्टल से अन्य और भी स्कॉलरशिप जानकारी ले सकते हैं साथ ही साथ अन्य और भी स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते हैं क्योंकि आपने इसमें एक बार प्रोफाइल बना ली है आप इस प्रोफाइल के अंतर्गत आप कौन-कौन सी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं l इसके लिए आपको दोबारा से पोर्टल पर आकर अपना आईडी पासवर्ड से पोर्टल लॉगइन कर लेना है l

  • मैच स्कॉलरशिप में क्लिक करना है अब आपके सामने और भी कई सारी स्कॉलरशिप की जानकारी आ जाएगी और उसकी पूरी जानकारी आप वहां से ले सकते हैं l आवेदन करना चाहते हैं तो वहां से अप्लाई भी कर सकते हैं l







अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻






दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages