दोस्तों अगर यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप अपने घर में या फिर कमर्शियल तौर पर जल कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अब आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा पूरा तरीका मैं आपको इस पोस्ट में देने वाला हूं
Documents:-
डाक्यूमेंट्स में आपको
1. मकान टैक्स रसीद
2. आवेदक का फोटो
3. आवेदक का मोबाइल नंबर
इन तीन चीज की आवश्यकता होगी मकान टैक्स रसीद में न्यू आईडी नंबर या फिर पुराना आईडी नंबर जो भी मौजूद हो उसकी मदद से आप यहां पर आवेदक को सर्च कर पाएंगे और उसके अनुसार आप यहां पर जल कनेक्शन ले पाएंगे
2) आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
आपके सामने ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी आपको उसके बाद e- service के अंदर Water Connection और उसके बाद New Application को क्लिक करना है
3) मकान टैक्स में आपको नई संपत्ति आईडी या पुरानी संपत्ति आईडी दोनों में से जो भी मौजूद हो उसे दर्ज करके नीचे सर्च पर क्लिक करना है जिससे कि आवेदक की संपत्ति के अनुसार जानकारी आ जाएगी
4) फॉर्म भर कर कौन सा कनेक्शन आप लेना चाहते उसका चयन करें आवेदक की फोटो अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें
तो आप उस से भी संपर्क कर पाएंगे और इस एप्लीकेशन नंबर को आप नोट कर लें इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं बाकी की प्रक्रिया अब आपको वहां से कॉल करके जल कनेक्शन आपका कर दिया जाएगा जो भी फीस है आप चाहे तो ऑनलाइन करा सकते हैं या फिर नगर निगम में भी जाकर भी कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं इस पर मैंने वीडियो भी बना दिया है सहायता हेतु आप वीडियो को भी जाकर के नीचे देख सकते हैं 👇
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.