nuvc Portal से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें - सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें - how to apply govt jobs online - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

nuvc Portal से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें - सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें - how to apply govt jobs online




अगर आप बेरोजगार हैं या फिर आप कोई नई नौकरी की तलाश में है तो आप सही जगह पहुंचे हैं 

आप 10वीं , 12वीं पास हैं या ग्रेजुएट , पोस्टग्रेजुएट हैं और आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए खुशखबरी है l


NUVC की मदद से आप सरकारी नौकरी और अपनी मनपसंद नौकरी पा सकते हैं

नीचे दी गई पिक्चर्स में से आपके पास में कोई भी स्किल है  और आप इसके अंतर्गत नौकरी पाना चाहते हैं तो आप NUVC के माध्यम से Apply कर सकते हैं




NUVC ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - How to Apply Vacancy on NUVC

आवेदन करने से पहले आपको डॉक्यूमेंट के बारे में जान लेना चाहिए डाक्यूमेंट्स जो आवेदन करते वक्त आपको आवश्यकता होगी l


  • Aadhar card
  • Passport size photo
  • Email ID
  • Mobile Number 
  • Signature 

सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है




वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले आपको Apply Now पर क्लिक करना है



अब यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है

आवेदक का नाम , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,दर्ज करने के बाद पासवर्ड बना लेना है और Register पर क्लिक करना है



नौकरी का चयन करना है जिसके लिए Apply करना चाह रहे हैं



उस स्टेट का चयन करें जहां पर आप नौकरी करना चाहते हैं



आवेदक के पर्सनल डिटेल की जानकारी यहां पर दे देनी है


आवेदक के क्वालिफिकेशन का चयन करना है और उसकी जानकारी देनी है l जॉब लोकेशन की जानकारी दे देनी है और कैटेगरी का चयन कर लेना है यह किस कैटेगरी में आते हैं l देश के बाहर काम करने में इच्छुक है या नहीं उसकी जानकारी देनी है



डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करना है सिग्नेचर / पासपोर्ट साइज फोटो / फ्रंट और बैक आधार कार्ड . उसके बाद Next पर क्लिक करना है




दी गई जानकारी अच्छे से एक बार चेक कर ले सही है तो Confirm & Next पर क्लिक करें



अब आपका पेमेंट की डिटेल Show होगी Pay पर क्लिक करके आप इसकी पेमेंट कर सकते हैं






अब आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाया जाएगा जिस माध्यम से भी पेमेंट करना चाहते हैं पेमेंट करके ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल कर लीजिए



कन्फर्मेशन के लिए आप अपना Mail पर भी इसे चेक कर सकते हैं

आवेदन किए गए Form की प्रिंट कॉपी लेने के लिए पोर्टल लॉगिन करें l

ऊपर Dashboard  पर क्लिक करें



आपने जितने भी वैकेंसी के लिए आवेदन किए हैं वह यहां पर Show हो जाएगी जिसका प्रिंट लेना चाहते हैं Print पर क्लिक करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं l



इस तरह से आप NUVC Portal से वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं अपनी मनपसंद जॉब पा सकते हैं


इन पोस्ट को भी अवश्य देखें


अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻




दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें


Tags:
NUVC Job Apply online,how to apply NUCV Jobs,Govt job and vacancy apply online,job search,new vacancy 2022,govt jobs 2022,job 2023,govt jobs 2023,jobs,vacancy,search,online earning,online jobs at home,work at home,work at home jobs,earn money,money,nucv,nucv jobs,nucv jobs for college students,student,online jobs,online jobs for students to earn money,data entry jobs work from home,data entry,District Program Executive,Data Entry Operator,Assistant,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages