सहारा इंडिया द्वारा सहारा के अलग-अलग प्रोजेक्ट पर लगाए गए निवेशकों के पैसे ना मिलने पर केंद्र सरकार द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से सहारा के जितने भी निवेशक हैं वह सहारा इंडिया में अपना जमा किया गया धन (पैसा ) सहारा इंडिया से सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम सेरिफंड ले सकते हैं l
सहारा रिफंड कैसे लें ? how to get sahara refund
सहारा रिफंड लेने के लिए कुछ नियम व शर्तें हैं जो कि इस प्रकार हैं
दावा करने वाला व्यक्ति सहारा का डिपाजिट होना चाहिए
सहारा से लोन लिया गया तो उसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए
सहारा निवेशक दस्तावेज होना अनिवार्य है
सहारा रिफंड लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे
What are the documents required to get Sahara refund?
आवेदक का आधार कार्ड
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है
आवेदक बैंक पासबुक
बैंक पासबुक में DBT Enable होना आवश्यक है l और बैंक पासबुक से आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है l
सहारा डिपॉजिट पासबुक
आपने सहारा में जितना भी पैसा दिया है सहारा की पासबुक में उसकी एंट्री होना आवश्यक है
पैन कार्ड
आवेदक 50,000 से अधिक की रकम लेना चाहता है तो उसके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है अन्यथा वह 50,000 से अधिक की राशि अपने बैंक खाते पर नहीं ले पाएगा l
बांड स्लिप
जब आप ने सहारा में डिपॉजिट अकाउंट Open करवाया था तो आपको अकाउंट Open की स्लिप दी गई होगी उसे ही बॉन्ड स्लिप कहते हैं l उस बांड स्लिप में आपके अकाउंट की सारी जानकारी होती है जैसे - स्कीम ,एजेंट , अकाउंट नंबर ,सदस्य आईडी , अकाउंट Open Date , अमाउंट , खाते की अंतिम तिथि यह सभी जानकारी आपको आवेदन के वक्त देनी होती है l
सहारा रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply for Sahara refund
आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें - आधार से लिंक मोबाइल नंबर नीचे दर्ज करें - और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करेंगे l
अब मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके ओटीपी सत्यापित करें पर क्लिक करें l
अब आपको आधार कार्ड के माध्यम से ekyc करनी है तो नीचे बॉक्स को चेक ☑ करके मैं सहमत हूं पर क्लिक करें l
अब आपके आधार कार्ड की सारी जानकारी यहां पर तो हो जाएगी अब नीचे आपको अगले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है l
दावा विवरण के पेज में आपको
👉 सोसायटी नेम
👉 सदस्यता संख्या
👉 खाता संख्या
👉 रसीद संख्या
👉 पासबुक नंबर
👉 खाता खोलने की तारीख
👉जमा राशि दर्ज करनी है
और नीचे दो विकल्प नजर आ रहे होंगे
अगर आपने सहारा से कोई भी राशि प्राप्त कर ली है तो बॉक्स को टिक ☑ करेंगे
आपने सहारा से कोई भी लोन लिया है तो तो बॉक्स को टिक ☑ करेंगे अन्यथा आप इन दोनों बॉक्स को छोड़ देंगे
इसके बाद नीचे पासबुक को अपलोड करना है जिसका साइज 3 MB से कम होना चाहिए फाइल का फॉर्मेट (JPG,JPEG,PNG,JPG2) होना चाहिए फिर दावा जोड़ें पर क्लिक करेंगे l
अब आपको यहां पर Generate claim request form पर क्लिक करना है और आपका फोन रेडी हो जाएगा उसे डाउनलोड करना है और उस पर अपना फोटो चिपका कर उस पर साइन करना है l
अब इस फॉर्म को आप को स्कैन करके PDF फॉर्मेट में अपलोड करना है l अपलोड करने के बाद नीचे सबमिट पर क्लिक करना है l
अब आपका फॉर्म यहां पर सबमिट हो जाएगा यहां पर आपको आवेदन संख्या मिल जाएगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आपको MSG पहुंचा दिया जाएगा l
अब आपको तकरीबन 45 दिन तक का इंतजार करना है अब सहारा टीम और सरकार द्वारा इसे वेरीफाई किया जाएगा और वेरीफाई हो जाने के बाद आपके बैंक खाते पर आपके द्वारा क्लेम की गई राशि सीधा ही पहुंचा दी जाएगी l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
➦और हमारे Youtube चेनल techguru4you , Digital Samadhanको भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.