eShram kard kya hai | eShram kard kaise banate hain | eShram card ke fayde | eShram card documents ई श्रम कार्ड क्या है - घर बैठे ही ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं - ई श्रम कार्ड में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं? - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

eShram kard kya hai | eShram kard kaise banate hain | eShram card ke fayde | eShram card documents ई श्रम कार्ड क्या है - घर बैठे ही ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं - ई श्रम कार्ड में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?








eShram kard kya hai | eShram kard kaise banate hain | eShram card ke fayde | eShram card documents










ई श्रम कार्ड क्या है?  घर बैठे ही ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं? ई श्रम  कार्ड में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?










  • ई श्रम  कार्ड क्या है 
  • ई श्रम  कार्ड में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं 
  • घर बैठे ही ई श्रम  कार्ड कैसे बनाएं ?  इन सभी के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे






ई श्रम  कार्ड क्या है?



वह लोग जो हर रोज मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं और जो श्रमिक की कैटेगरी में आते हैं यानी कि Labour की कैटेगरी में आते हैं ऐसे लोगों को सरकार सहायता राशि एवं सरकारी योजनाओं के तहत सहायता प्रदान करती है और उस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन करवाना आवश्यक है और पंजीयन के बाद श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनकर रेडी हो जाता है इस कार्ड की मदद से श्रमिक सरकारी श्रमिक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसे ही श्रमिक कार्ड कहा जाता है l


ई श्रम कार्ड में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?


  • आधार कार्ड 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  •  बैंक पासबुक 
  • समग्र आईडी यह आवश्यक डाक्यूमेंट्स है 

इसके अलावा एक्स्ट्रा जो डाक्यूमेंट्स अगर मौजूद हो तो जैसे :- 
  • क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट 
  • इनकम सर्टिफिकेट 
  • मूलनिवासी 
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट 
यह एक्स्ट्रा डाक्यूमेंट्स ऑप्शनल  है अगर आप डिटेल देना चाहते हैं तो दे सकते हैं और इन्हें अटैचमेंट करके अपलोड करना चाहते हैं तो अपलोड कर सकते हैं बाकी है जरूरी नहीं है

ई श्रम  कार्ड कैसे बनाते हैं?




  • Self Registration पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है l कैप्चर कोड Fill करना है EPF  की जानकारी देना है l अगर EPF अकाउंट नहीं है तो NO पर क्लिक करना है l Send Otp पर क्लिक करके Otp वेरीफाई कर लेना है l


  • आधार नंबर के 12 अंक बॉक्स में दर्ज करना है l सत्यापित करने के लिए otp का चयन करना है l कैप्चर कोड Fill करके Tearm & कंडीशन के बॉक्स को चेक मार्क करके Send Otp पर क्लिक करें और Otp वेरीफाई करें l




  • अब जो भी जानकारी मांगी जा रही है सावधानी पूर्वक जानकारी अच्छे से दर्ज करें और बैंक डिटेल्स देने के बाद सबमिट पर क्लिक करें l




  • सभी जानकारी देने के बाद आपका ई श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो चुका है l Download पर क्लिक करके आप अपना ई श्रम कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं l आप चाहे तो इसका कार्ड के रूप में भी प्रिंट निकलवा सकते हैं l

अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻




दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

इन्हें भी पढ़ें 👇

👉 ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करना सीखे 

👉 आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें आधार कार्ड से 









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages