UDID Card Online Apply | दिव्यांग कार्ड के लिए अप्लाई करें | Disability Card Apply Online
दोस्तों अगर यदि आप किसी का अपाहिज यानी कि विकलांगता कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप कैसे बनाएंगे ? आप इसमें किन-किन सुविधाओं का आप यहां लाभ ले पाएंगे इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं l
यूडीआईडी कार्ड के लिए कौन पात्र हैं? Who is eligible for UDID card?
अगर आप किसी का विकलांग सर्टिफिकेट बनाना चाहते हैं तो वह व्यक्ति विकलांग सर्टिफिकेट के लिए पात्र होना चाहिए जैसे कि शारीरिक या मानसिक रूप से किसी भी प्रकार की (Disability) अपाहिजता उसमें मौजूद है तो ही आप इस विकलांगता सर्टिफिकेट UDID कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं l
UDID कार्ड क्या है? What is UDID Card?
अगर व्यक्ति किसी भी प्रकार से विकलांग है और वह अपनी विकलांगता का सर्टिफिकेट बनवाना चाहता है जिससे कि वह सरकारी सुविधाओं का लाभ ले पाए तो उन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए UDID Card उसके पास होना आवश्यक है UDID का मतलब है ( यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड ) और इस कार्ड को बनाकर दिव्यांग हर सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकता है l इसे UDID कार्ड कहा जाता है l
यूडी आईडी कार्ड के क्या फायदे हैं? What are the benefits of UD ID card?
अगर किसी भी दिव्यांग व्यक्ति के पास में ( UDID CARD ) यूडी आईडी कार्ड मौजूद है तो वह सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएगा l जैसे - ट्रेन टिकट सुविधा बस टिकट सुविधा फ्लाइट टिकट सुविधा इसके अलावा स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा दी जाने वाली दिव्यांगों को जो भी सुविधाएं हैं उन सुविधाओं का लाभ ( UDID CARD ) यूडी आईडी कार्ड धारक उठा पाएंगे l
यूडी आईडी कार्ड के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? UDID Card Documents
- पहचान के प्रमाण हेतु आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
- आवेदक का हाल ही खींचा गया फोटो
- डाउनलोड किया गया आवेदन फॉर्म
- पते के प्रमाण हेतु आवेदक का प्रमाण (जैसे :- राशन कार्ड , बिजली / पानी का बिल आदि)
- मान्यता प्राप्त डॉक्टर के द्वारा बनवाया गया विकलांगता का प्रमाण पत्र
- आवेदक की बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल्स
विकलांगता सर्टिफिकेट (Disability Certificate) UDID कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको UDID की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना
- अब रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब यहां पर आवेदक की सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करना है यह l जानकारी 4 पड़ाव पर कंप्लीट होगी l
- पहले पड़ाव पर पर्सनल डीटेल्स दर्ज करना है l फिर उसके बाद आवेदक का फोटो , सिग्नेचर अपलोड करना है और ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करना है l
- दूसरे पड़ाव पर डिसेबिलिटी डिटेल दर्ज करना है
- तीसरे पड़ाव पर एंप्लॉयमेंट डिटेल्स अगर यदि कोई जॉब है या फिर बिजनेस है उसके बारे में जानकारी देना है
- चौथे पड़ाव पर आईडेंटिटी डिटेल्स यानी कि पहचान की जानकारी दर्ज करना है जो भी आपने यहां पर डाक्यूमेंट्स का चयन किया है और फिर सबमिट कर देना है l इस प्रकार से आप UDID कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे l
यूडी आईडी कार्ड फॉर्म ऑफलाइन कैसे भरें? UDID Card Form Fill offline
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.