सीखो और कमाओ योजना मध्य प्रदेश | Seekho kamao Yojana Madhya Pradesh | Seekkho Kamao Yojna Registration | Seekkho Kamao Yojna kya hai?
आज हम सीखो और कमाओ योजना की पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं
💬 आपके मन के प्रश्न:
💁 सीखो कमाओ योजना क्या है ?
💁 सीखो कमाओ योजना से हमें क्या लाभ है?
💁 सीखो कमाओ योजना से हम महीने का कितना कमा सकते हैं ?
💁 कौन-कौन इसके लिए पात्र है इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?
💁 सीखो कमाओ योजना मैं आवेदन कैसे करें?
🙇 इन सभी प्रश्नों के जवाब के उत्तर आपको मिलने वाले हैं
सीखो कमाओ योजना क्या है ? Seekho Kamao Yojana
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश के युवाओं को सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्य के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे विभिन्न क्षेत्रों / उद्योगों इत्यादि में ट्रेनिंग दी जाएगी l और फिर उन्हें उस कार्य के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा और इस योजना का नाम सीखो कमाओ योजना रखा गया है l
सीखो कमाओ योजना से हमें क्या लाभ है?
इस योजना में 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू होगी और पहला वेतन 1 सितंबर तक दिया जाएगा 75% तक का वेतन सरकार देगी और 25% वेतन कंपनी द्वारा दिया जाएगा मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना में एक करोड़ का बजट रखा है जिसके तहत लगभग 1,00,000 युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार प्रशिक्षण देगी और इस योजना के तहत ट्रेनिंग के बाद युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और इस योजना के तहत हर वर्ष 1,00,000 युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा l
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के सहयोग से युवाओं को ट्रेनिंग देना और उन्हें रोजगार प्राप्त कराने का पूरा जिम्मा लिया गया है जिससे कि युवाओं को रोजगार मिले और वह व्यवसाय क्षेत्र में जा सके l जो भी युवा उद्योग में दिलचस्पी रखता है और उस काम को करने के काबिल है ऐसे युवा इस योजना में लाभ ले सकते हैं l
सीखो कमाओ योजना से हम महीने का कितना कमा सकते हैं ?
अगर आप इसके लिए पात्र हैं और आप ने ट्रेनिंग ले ली है पात्रता के अनुसार 12वीं पास युवाओं को ₹8000 आईटीआई पास युवाओं को ₹8,500 डिप्लोमा पास युवकों ₹9000 और ग्रेजुएट एवं उच्च शिक्षा पास युवकों को ₹10,000 तक वेतन दी जाएगी
कौन-कौन इसके लिए पात्र है इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?
इस योजना के लिए 29 साल तक के युवा ही आवेदन कर सकते हैं मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना 4 जुलाई शेष के रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं 7 जून से ट्रेनिंग देने वाली कंपनियों को भी इसकी सभी जानकारी दे दी गई है जिससे कि वह युवाओं को ट्रेनिंग दे सकें l अन्य जानकारी नीचे डिटेल में जानिए
| योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना |
| राज्य | मध्यप्रदेश |
| शुरू किया गया | श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
| विभाग | कौशल विकास एवं रोजगार निर्मााण बोर्ड |
| कैटेगरी | MP Government Schemes |
| लाभार्थी | प्रदेश के युवा |
| आर्थिक लाभ | 8000-10000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे |
| पात्रता | प्रदेश के युवा |
| मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना आधिकारिक वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
दस्तावेज Documents :
👉 समग्र आईडी
👉 आधार कार्ड
👉 वोटर कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड
👉 योग्यता के अनुसार सभी दस्तावेज
👉 मध्यप्रदेश मूलनिवासी
👉 आय प्रमाण पत्र
👉 फोटो
👉 सिग्नेचर
👉 बैंक खाता और बैंक खाते पर डीबीटी इनेबल होना चाहिए
👉 12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन अंकसूची
महत्वपूर्ण जानकारी : important information
- समग्र आईडी मैं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है
- 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु होना अनिवार्य है
- सभी जानकारी सही एवं सावधानीपूर्वक भरना अनिवार्य हैं
- 15 जून 2023 से ट्रेनिंग वाले संस्था में ट्रेनिंग पंजीयन शुरू होगी
- 25 जून 2023 से युवा रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे
- 15 जुलाई 2023 से युवाओं को वेतन दिया जाएगा
- 31 जुलाई 2023 ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के बीच कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा
- 1 अगस्त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरू किया जाएगा
- 1 सितंबर 2023 से युवाओं को वेतन विवरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा
पंजीयन प्रक्रिया
संस्था पंजीयन-
- MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे।
- अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे।
- स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे।
- अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे।
- एप्लीकेशन सबमिट करे।
- यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा।
- प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे।
- संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
- EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे।
- Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि उपयुक्त हो)
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Do not enter any spam link in the comment box.