सीखो और कमाओ योजना मध्य प्रदेश | Seekho kamao Yojana Madhya Pradesh | Seekkho Kamao Yojna Registration | Seekkho Kamao Yojna kya hai? - Tech Guru 4 You

Tech Guru 4 You

The best technical reviews, videos, bloggers, YouTube videos, how to make a website. And benefits related.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

सीखो और कमाओ योजना मध्य प्रदेश | Seekho kamao Yojana Madhya Pradesh | Seekkho Kamao Yojna Registration | Seekkho Kamao Yojna kya hai?

 सीखो और कमाओ योजना मध्य प्रदेश | Seekho kamao Yojana Madhya Pradesh | Seekkho Kamao Yojna Registration | Seekkho Kamao Yojna kya hai? 



 आज हम सीखो और कमाओ योजना की पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं

💬 आपके मन के प्रश्न:

💁 सीखो कमाओ योजना क्या है ?

💁 सीखो कमाओ योजना से हमें क्या लाभ है?

💁 सीखो कमाओ योजना से हम महीने का कितना कमा सकते हैं ?

💁 कौन-कौन इसके लिए पात्र है इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?

💁 सीखो कमाओ योजना मैं आवेदन कैसे करें?

🙇 इन सभी प्रश्नों के जवाब के उत्तर आपको मिलने वाले हैं


सीखो कमाओ योजना क्या है ? Seekho Kamao Yojana

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश के युवाओं को सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्य के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी  जैसे विभिन्न क्षेत्रों / उद्योगों इत्यादि में ट्रेनिंग दी जाएगी l और फिर उन्हें उस कार्य के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा और इस योजना का नाम सीखो कमाओ योजना रखा गया है l 

सीखो कमाओ योजना से हमें क्या लाभ है?

इस योजना में 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू होगी और पहला वेतन 1 सितंबर तक दिया जाएगा 75% तक का वेतन सरकार देगी और 25% वेतन कंपनी द्वारा दिया जाएगा मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना में एक करोड़ का बजट रखा है जिसके तहत लगभग 1,00,000 युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार प्रशिक्षण देगी और इस योजना के तहत ट्रेनिंग के बाद युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और इस योजना के तहत हर वर्ष 1,00,000 युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा l 




मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के सहयोग से युवाओं को ट्रेनिंग देना और उन्हें रोजगार प्राप्त कराने का पूरा जिम्मा लिया गया है जिससे कि युवाओं को रोजगार मिले और वह व्यवसाय क्षेत्र में जा सके l जो भी युवा उद्योग में दिलचस्पी रखता है और उस काम को करने के काबिल है ऐसे युवा इस योजना में लाभ ले सकते हैं l

सीखो कमाओ योजना से हम महीने का कितना कमा सकते हैं ?

अगर आप इसके लिए पात्र हैं और आप ने ट्रेनिंग ले ली है पात्रता के अनुसार 12वीं पास युवाओं को 8000 आईटीआई पास युवाओं को 8,500 डिप्लोमा पास युवकों 9000 और ग्रेजुएट एवं उच्च शिक्षा पास युवकों को ₹10,000 तक वेतन दी जाएगी




कौन-कौन इसके लिए पात्र है इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?

इस योजना के लिए 29 साल तक के युवा ही आवेदन कर सकते हैं मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना 4 जुलाई शेष के रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं 7 जून से ट्रेनिंग देने वाली कंपनियों को भी इसकी सभी जानकारी दे दी गई है जिससे कि वह युवाओं को ट्रेनिंग दे सकें l  अन्य जानकारी नीचे डिटेल में जानिए

योजना का नाममुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
राज्यमध्यप्रदेश 
शुरू किया गयाश्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभागकौशल विकास एवं रोजगार निर्मााण बोर्ड  
कैटेगरीMP Government Schemes 
लाभार्थीप्रदेश के युवा
आर्थिक लाभ8000-10000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
पात्रताप्रदेश के युवा
मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना आधिकारिक वेबसाइटhttps://mmsky.mp.gov.in/


दस्तावेज Documents :

👉 समग्र आईडी 

👉 आधार कार्ड 

👉 वोटर कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड

👉 योग्यता के अनुसार सभी दस्तावेज

👉 मध्यप्रदेश मूलनिवासी 

👉 आय प्रमाण पत्र 

👉 फोटो 

👉 सिग्नेचर

👉 बैंक खाता और बैंक खाते पर डीबीटी इनेबल होना चाहिए

👉 12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्‍ट ग्रेजुएशन अंकसूची


महत्वपूर्ण जानकारी : important information

  • समग्र आईडी मैं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है 
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है 
  • 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु होना अनिवार्य है
  • सभी जानकारी सही एवं सावधानीपूर्वक भरना अनिवार्य हैं


Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Date
  • 15 जून 2023 से ट्रेनिंग वाले संस्था में ट्रेनिंग पंजीयन शुरू होगी 
  • 25 जून 2023 से युवा रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे 
  • 15 जुलाई 2023 से युवाओं को वेतन दिया जाएगा 
  • 31 जुलाई 2023 ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के बीच कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा 
  • 1 अगस्त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरू किया जाएगा
  •  1 सितंबर 2023 से युवाओं को वेतन विवरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा

   सीखो कमाओ योजना मैं आवेदन कैसे करें?

पंजीयन प्रक्रिया


1) पंजीयन करने के लिए सबसे पहले आपको MMSKY के पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है




      2) होम पेज पर ऊपर दाएं और अभ्यर्थी पंजीयन विकल्प पर क्लिक करना है



    3) अब नए पेज पर सभी टर्म एंड कंडीशन सदी हुई हैं उन सभी को पढ़कर नीचे बॉक्स को चेक मार्क करना है
    4) बॉक्स चैकमार्क करने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करना है
    5) इसके बाद पंजीयन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा




    6) आवेदक की समग्र आईडी दर्ज करना है कैप्चर कोर्ट को बॉक्स में भरकर सत्यापित करें पर क्लिक करना है
    7) समग्र आईडी पर लिंक मोबाइल नंबर पर OTP पहुंचाया जाएगा OTP को दर्ज करके सत्यापित करें पर क्लिक करना है




   8) अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको सभी जानकारी सावधानीपूर्वक जो भी पूछी जा रही है उसे भर देनी है

   9) फार्म में आपको आवेदक का व्हाट्सएप नंबर और Email ID भरकर OTP सत्यापित करना है 

  10) नीचे दी गई शर्तों के चेक बॉक्स ☑ को चेक मार्क करके सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे 

  11) अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड पहुंचा दिया गया है दोबारा से होम पेज पर आएंगे 

  12) लॉगिन पर क्लिक करेंगे यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करेंगे

  13) अब अभ्यार्थी का एजुकेशन डिटेल ट्रेनिंग कोर्स एवं अन्य जानकारी आवेदक को यहां भरनी है 
 
  14) अभ्यार्थी जहां ट्रेनिंग करना चाहते हैं वह स्थान का चयन करेंगे 

      इस प्रकार अभ्यार्थी सीखो कमा योजना का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे l


संस्‍था पंजीयन- 

  • MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे।
  • अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे।
  • स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे।
  • अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे।
  • एप्लीकेशन सबमिट करे।
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा।
  • प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे।
  • संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
  • EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे।
  • Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि उपयुक्‍त हो)
जल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻


दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा पसंद आया हो तो वेबसाइट को "Follow" जरूर करें जिससे किसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे और साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी आप सब्सक्राइब कर ले वहां पर इसी प्रकार की जानकारी मैं आपको देता रहता हूं नीचे आपको सभी के लिए मिल जाएंगे l

और हमारे Youtube  चेनल techguru4you , Digital Samadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not enter any spam link in the comment box.

Post Bottom Ad

Pages